BREAKING NEWS
Search

777 वसीफ मोटा गैंग का सक्रिय बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

45


जयपुर। 14 जून (न्याय स्तंभ) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत शास्त्री नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए सक्रिय 777 वसीफ मोटा गैंग के सक्रिय बदमाश को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक देसी पिस्टल भी जब्त की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ लडाई-झगडा,आर्म्स एक्ट और वसूली के दस  से अधिक मामले दर्ज है। आरोपित अपने ग्रुप के सदस्यों के साथ बाजार से अवैध वसूली के लिए भय दिखाने के लिए अवैध हथियार रखता है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत शास्त्री नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए 777 वसीफ मोटा गैंग के संक्रिय बदमाश मोहम्मद सलमान उर्फ कबूतर (25) निवासी सोडाला जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से अवैध हथियार देशी पिस्टल जब्त की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित यह अवैध हथियार वसीम उर्फ मोटा निवासी शास्त्री नगर से खरीदना कबूला है। यह सक्रिय 777 वसीम अहमद उर्फ मोटा गैंग भट्टा बस्ती,शास्त्री नगर,संजय सर्किल,सदर,विधायक पुरी और नाहरगढ़ थाना इलाके में दहशत फैलाते है। आरोपित  अवैध वसूली के लिए लडाई झगडे व एक-दुसरे के घर आगजनी व तोड़फोड़ करते हैं। पुलिस आरोपित से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *