जयपुर, 18 जून 2025 (न्याय स्तंभ)। राजस्थान कांग्रेस ने अपने 17 ब्लॉक कमेटियों के अध्यक्षों को संगठन विरोधी काम करने एव पार्टी के कार्यों में उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पीसीसी के महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा समन्वयक नियुक्त कर संगठन के कार्यों को गति प्रदान करने तथा बूथ, मण्डल एवं ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के सक्रिय एवं निष्क्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई थी। जिसके तहत सभी विधानसभा समन्वयकों द्वारा ब्लॉक एवं मण्डल स्तर तक अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र में बैठकें आयोजित की गई। बैठकों में संगठन की गतिविधियों के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में बीएलए नियुक्ति एवं रिक्त पदों को भरने की चर्चा की गई जिसके पश्चात् सभी विधानसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष प्रस्तुत की गई। समन्वयकों के साथ वन-टू-वन संवाद करने के बाद प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने संगठन की गतिविधियों में सक्रियता के साथ भूमिका नहीं निभाने वाले तथा संगठन के कार्यों के प्रति उदासीनता रखने वाले 17 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को नोटिस जारी कर 7 दिवस में अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है

राजनीतिक
पार्टी विरोधी काम करने पर कांग्रेस के 17 ब्लॉक अध्यक्षों को नोटिस
By NyaystambhJun 18, 2025, 19:15 pm0
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113