BREAKING NEWS
Search

13 जून को सचिवालय घेरेगी भाजपा-राजेन्द्र राठौड़

236

कार्यकर्ता की पहचान छिप नहीं सकती, पार्टी के आंख और कान सदैव रहते हैं खुले-भजनलाल शर्मा
जयपुर, 07जून 2023 (न्याय स्तंभ) प्रदेश की गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 13 जून को होने वाले सचिवालय घेराव की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंन्द्र राठौड और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक ली।
इस दौरान जयपुर शहर, जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण के नगर निगम महापौर, उपमहापौर, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पंचायत समिति प्रधान, उपप्रधान, जिला प्रमुख, जिला पार्षद सहित पार्षद प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने कहा कि मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा री-रजिस्ट्रेशन के नाम पर आमजन को डराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अपना फोटो लगाने और भाषण देने के लिए एक ही योजना को अलग अलग कलेवर में पेश करके आमजन को गुमराह कर रहे हैं। सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार व्याप्त है, आमजन में पेपर लीक, लचर कानूून व्यवस्था और माफियाओं की ब्लेकमेलिंग को लेकर रोष है। भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की लडाई को राठौड ने खंदक की लडाई बताते हुए आगामी 13 जून को भाजपा के प्रस्तावित सचिवालय घेराव के लिए पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियो को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के निर्देश दिए।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सचिवालय घेराव के लिए बूथ, मंडल और विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में भाग लेना है। भाजपा की कार्यशैली और भव्यता पर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि हमारे यहां सबसे निचली कडी के कार्यकर्ता से लेकर उच्च पदस्थ पदाधिकारी में सदैव समानता का भाव होता है।
बैठक के दौरान जयपुर प्रशासनिक जिले के भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजदू रहे।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *