आंधी – तूफान के मध्येनजर महंगाई राहत शिविरों को पास के सामुदायिक केन्द्रों में स्थांनातरित करने निर्देश
जयपुर, 15 जून 2023 , नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को सिविल लाईन जोन का दौरा कर नालों की सफाई, सफाई, प्याउ, इंदिरा रसोईयों, मंहगाई राहत शिविरों व निगम की नीलामी योग्य परिसम्पतियों का निरीक्षण किया ।
शेखावत ने शिवाजी नगर का नाला, न्यू सांगानेर रोड के दोनों तरफ के नाले, गुर्जर की थड़ी का नाला नजदीक अण्डरपास, हटवाड़ा रोड़ का नाला ईएसआई डिस्पेन्सरी के पास, कबीर मार्ग का नाला, जयसिहं हाईवे का नाला, सिविल लाईन जोन कार्यालय के सामने शिवाजी पार्क का नाला व कांवटिया सर्किल जैन मंदिर के पास के नाले के सफाई कार्य का देखा । नालों की सफाई देख कर आयुक्त शेखावत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नालों की सफाई कार्य की रफ्तारी धीमी है मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं, आप इस कार्य को तेजी से सम्पन्न करवाओं अन्यथा जिम्मेदारी तय होगी ।
आयुक्त को जोन में दौरे के दौरान जहॉ कहीं सफाई में कमी नजर आई वहीं पर रूक कर उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार को संबधित कर्मचारियों को मौके पर भेज कर सफाई करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने निगम द्वारा संचालित प्याउ, इंदिरा रसोईयों व मंहगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया व व्यवस्थाएं ठीक पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया।आंधी, तुफान व बरसात को देखते हुए आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंहगाई राहत शिविरों को पास के सामुदायिक केन्द्रों में स्थानांतरित किया जाये ।
शेखावत ने निगम की विभिन्न नीलामी योग्य परिसम्पतियों का निरीक्षण किया व दौरे में साथ चल रहे जोन उपायुक्त नरेश तंवर को निर्देश दिये कि वे निगम की नीलामी योग्य परिसम्पतियों का चिन्हीकरण करवायें व स्टेटस रिपोर्ट निगम के लैण्ड बैंक को भेजें ताकि इन्हें नीलाम कर राजस्व प्राप्त किया जा सके ।