भीलवाड़ा 12 सितंबर 2023 (न्याय स्तंभ) सुशान्त अंसल सिटी भीलवाड़ा की सभी बहनों ने बच्छ बारस (गाय माता ) की पूजा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ की। इस मौके पर सुशांत सिटी की सीमा पारीक ने बताया इस दिन महिलाएं अपने संतान की लंबी आयु और खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं। इससे गोवत्स द्वादशी के नाम से भी जाना जाता है यह व्रत उन महिलाओं के लिए भी खास है जो संतान प्राप्ति की कामना रखती है । गोवत्स द्वादशी के दिन गाय और बछड़े की पूजा की जाती है महिलाएं गाय और बछड़े की पूजा करने के बाद कहानी सुनकर अपना व्रत खोलती है । हिंदू समाज में गौ माता को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है ऐसी मान्यता है बड़े से बड़ा कष्ट भी गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है ।सभी बहनों ने इसी संकल्प के साथ गौ माता की पूजा व गौ माता की सेवा का संकल्प लिया । इस अवसर पर चंदा गौड़, राधा बसिटा, चंचल कंवर, पूनम माहेश्वरी, माया वैष्णव, ममता कंवर , सुनीता मेघवंशी, अनिता वैरागी, हेमा गौड़, शालू कंवर , पायल सिसोदिया, शीतल सेन, सपना सोलंकी, सुमन लोहार, सन्तोष भाटी, अनु सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
Previous Post10वां आईएचएचए एनुअल कन्वेंशन 15 और 16 सितंबर को अलवर के तिजारा फोर्ट में होगा आयोजित
Next Postभाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रियंका गांधी पर किया पलटवार
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113