BREAKING NEWS
Search

योग महोत्सव-2023 का आयोजन 2 मई को भवानी निकेतन में

218

जयपुर 1 मई 2023 (न्याय स्तंभ) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2023 के 50 दिन शेष रहने के अवसर पर 2 मई 2023 को श्री भवानी निकेतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रांगण में
योग महोत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान के माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री,आयुष तथा पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय सर्वानंद सोनोवाल, माननीय केंद्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्रालय गजेंद्र सिंह शेखावत, माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री, संसदीय कार्य तथा संस्कृति मंत्रालय, अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्र भाई, कालूभाई, केंद्रीय राजमंत्री,आयुष तथा महिला
एवं बाल विकास मंत्रालय, सुभाष चंद्र बहेड़िया सांसद, भीलवाड़ा, राजस्थान, रामचरण बोहरा सांसद,जयपुर,राजस्थान, डॉ. मनोज राजोरिया, सांसद, करौली- धौलपुर, राजस्थान, हनुमान बेनीवाल सांसद नागौर, भागीरथ चौधरी सांसद अजमेर, सांसद दिया कुमारी, राजसमंद, डॉ. श्रीमती सौम्या गुर्जर, माननीय महापौर, जयपुर, वैद्य राजेश कोटेचा, सचिव,आयुष मंत्रालय, संयुक्त सचिव, सुश्री कविता गर्ग,आचार्य, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर आदि गणमान्य महानुभाव शिरकत करेंगे।
30 अप्रैल को वैद्य राजेश कोटेचा, सचिव,आयुष मंत्रलय, संयुक्त सचिव, सुश्री कविता गर्ग ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

इसी क्रम में आज मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक डॉ ईश्वर वी.बसवरड्डि ने विशिष्ट गणमान्य लोगों से मुलाकात और चर्चा- परिचर्चा भी की, जिनमें कुलभूषण बैरागी,पतंजलि योग समिति,पूजा कुमारी,एकता कुमारी,ब्रह्माकुमारी संस्थान, ढाका राम,योगा पीस संस्थान, मुरली जी /गिरिराज जी,
विद्या भारती आदर्श विद्या मंदिर,श्री उमेश जी /हेमलता जी,योगास्थली योग सोसाइटी,महेश जी /शैलेश पाठक जी,श्री श्री रविशंकर जी (आर्ट ऑफ लिविंग) पंडित प्रशांत भारद्वाज,गायत्री परिवार, अरविंद सजवान, फिट योग संस्थान, महेंद्र सिंह राव,गुरुकुल योग संस्थान, राजेंद्र छाबडा,राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद,रश्मि शर्मा,रश्मि योग हाउस,प्रियाकांत गौतम गौतम योगा, श्री रमाकांत शर्मा,राजस्थान वी. वी योग संस्कृत महाविद्यालय त्रिवेणी, नवजीत जी ,संस्कृत विश्वविद्यालय मदाऊ, संतोष शर्मा,कायाकल्प स्वास्थ्य संस्थान, ओ पी गुप्ता,केशव विद्या भारती केशव विद्यापीठ जामडोली, मैन सिंह राजपुरोहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रूपनारायण जी, जेदिया, योग केंद्र मानसरोवर, राकेश भारद्वाज,विवेकानंद योग शिक्षक अभिनव शर्मा, राजयोग, एसोसिएशन, मदन गुर्जर टोंक,योग प्रशिक्षक कविता जैन, योग साधना सांगानेर, तान्या, योग पैराडाइज, विनीता संगतानी परमालय,सन टू ह्यूमन योग, सतपाल शर्मा,योग पथ , युवराज,क्रीड़ा भारती जयपुर,केंद्रीय विद्यालय,सीआर पी एफ नीलू सिंह,
डिवाईन योगा,अलका अश्रेया,एकम योगा आदि प्रमुख हैं।
योग महोत्सव 2023 के संदर्भ में 1 जून को श्री भवानी निकेतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के परिसर में शाम 5 से 6 बजे तक एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें सर्वानंद सोनोवाल, केन्द्रीय मंत्री,आयुष तथा पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, वैद्य राजेश कोटेचा, सचिव,आयुष मंत्रलय, संयुक्त सचिव, कविता गर्ग,
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक डॉ ईश्वर वी.बसवरड्डि आदि विशिष्ट गणमान्य महानुभाव शिरकत करेंगे।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *