मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे मुख्य अतिथि
जयपुर 18 मई 2023(न्याय स्तंभ) यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (यू ओ टी) वाटिका, जयपुर का तीसरा दीक्षांत समारोह रविवार 21मई,2023 को सुबह 11 बजे मानसरोवर स्थित प्रशासनिक मुख्यालय के निर्मल सुराना आडिटोरियम में आयोजित होगा। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अनूप शर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत होंगे और दीक्षांत भाषण देंगे।
समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला, हाईकोर्ट के जस्टिस महेंद्र गोयल, राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा, जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर के पूर्व कुलपति डॉ. पी. सी. त्रिवेदी, ए. आई. सी. टी. के पूर्व वाईस चेयरमैन डॉ. एम. पी. पूनिया, कॉलेज एजुकेशन कमिश्नर आई.ए एस. सुनील शर्मा होंगे।
विशिष्ट अतिथियों में विश्व हिंदी साहित्य परिषद् के चांसलर और कानूनविद डॉ. एच. सी. गणेशिया, यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन मीनाक्षी सुराना, चेयरमैन प्रेम सुराना, वाईस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ,यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. वी. एन. प्रधान सम्मिलित होंगे।
यूनिवर्सिटी के वाईस चैयरमेन डॉ. अंशु सुराना ने बताया कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है की यूनिवर्सिटी का तीसरा दीक्षांत समारोह अत्यंत बड़े स्तर पर संपन्न होने जा रहा है। पिछले दो दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल, कैट के चेयरमैन और सिक्किम हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश प्रमोद कोहली, पूर्व राज्यपाल पद्मश्री डॉ. डी. वाई. पाटिल, नाइजीरिया के कार्यवाहक राजदूत डॉ. क्रिस नवारो, केबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी, मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश श्री एम .एन .भंडारी जैसी महान हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ वी. एन. प्रधान ने बताया इस कार्यक्रम के दौरान मेरिट हासिल करने वाले छात्रों को उपाधियां व प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया जायेगा।
यह है यूनिवर्सिटी की खासियत
वर्ष 2017 में स्थापित यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने अपनी स्थापना से अब तक के 6 वर्षों के दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। वर्तमान में यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ, डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मेसी, डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथेरेपी, स्कूल ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस, स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन, स्कूल ऑफ़ ह्यूमनिटीस, स्कूल ऑफ़ स्पेशल एजुकेशन, स्कूल ऑफ़ मीडिया जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, स्कूल ऑफ़ अल्टरनेटिव थेरेपी, स्कूल ऑफ़ वोकेशनल एजुकेशन और सभी संकायों में डाक्टरल प्रोग्राम संचालित किये जा रहे हैं।