मेयर सौम्या गुर्जर ने किया मुरलीपुरा जोन का दौरा,अवैध होर्डिंग,पोस्टर देख हुई नाराज

214

शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने की अपील

जयपुर, महापौर सौम्या गुर्जर ने बुधवार को मुरलीपुरा जोन का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। महापौर ने अवैध होर्डिंग, बैनर, पोस्टर पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल हटवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनता और व्यवसायियों से स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर फीडबैक देने के साथ ही जयपुर को स्वच्छ रखने की अपील की।

इन कॉलोनियोें का किया दौरा
मेयर ने मुरलीपुरा जोन कार्यालय से अपना दौरा शुरू किया। उसके बाद वह बैंक कॉलोनी, केडिया पैलेस चौराहा, रूचिका विहार होते हुए दादी का फाटक, सीतावली फाटक, नाड़ी का फाटक, शिव नगर, जय नगर, वैध जी का चौराहा सहित जोन के कई क्षेत्रों का दौरा किया।

गंदगी देख लगाई फटकार
महापौर ने दादी का फाटक,शिव नगर सहित आसपास की कॉलोनियों में गंदगी देख कर कर्मचारियों को फटकार लगाई। वहां मौजूद अधिकारियों पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई के निर्देश दिए। कुछ कॉलोनियों के लोगों ने डोर टू डोरी कचरा संग्रहण पर भी महापौर को घेरा। लोगों ने कहा कि एक तरफ महापौर दौरे कर रही हैं वहीं कॉलोनियों में गंदगी और हूपर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि हूपर नहीं आने से मजबूरी में कचरा खुले में फैंकना पड़ रहा है। लोग बोले स्वच्छ सर्वेक्षण के समय ही मेयर के दौरे हो रहे हैं नहीं तो पार्षद भी यहां आकर नहीं देखता।
इस पर मेयर ने इन शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इनका निस्तारण करवाए।

अवैध होर्डिंग,बैनर और पोस्टर से अटा पड़ा मुरलीपुरा
मुरलीपुरा में जगह—जगह अवैध होर्डिंग बैनर और पोस्टर लगे हुए हैं। छात्र संघ चुनाव और स्थानीय नेताओं ने यहां के सार्वजनिक स्थानों को पोस्टर और बैनर से ढक रखा है। महापौर सौम्या ने इन अवैध पोस्टर बैनर और होर्डिंग को देख नाराजगी जताई और तुरंत उनको हटाने के निर्देश दिए।

लोगों को दिलाई शपथ
महापौर सौम्या गुर्जर ने स्थानीय लोगों को शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी लोगों से सफाई सर्वेक्षण 2023 में फीडबैक देने की अपील भी की। महापौर ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों को एकजुट होकर शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए।

ये रहे मौजूद
महापौर सौम्या गुर्जर के साथ समितियों के चैयरमेन रमेश सैनी, रश्मि सैनी,विनोद चौधरी,रामकिशोर,डा. मीनाक्षी शर्मा,पार्षद दीपमाला,बाबूलाल,अशोक बोहरा,राकेश गुर्जर,सुमन राजवंशी,सुरेश सैनी,सुरेश जांगिड़,नरेन्द्र सिंह,अपर्णा शर्मा,संतोष अग्रवाल और कमलेश कुमार यादव रहे।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *