छात्र-छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
10वीं कक्षा में 78 प्रतिशत अंक हासिल करने पर
उर्वशी अवस्थी का भी हुआ सम्मान
जयपुर। मानसरोवर ब्रह्माण समाज का वार्षिक सम्मेलन रविवार को रजत पर स्थित सामुदायिक केन्द्र में समपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पंडित सुरेश मिश्रा ,पूर्व मंत्री राजस्थान धनश्याम तिवाड़ी,पूर्व महापौर विष्णु लाटा राधेश्याम उपाध्याय,कविता मिश्रा शामिल हुए।
वार्षिक सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया ।जिसके अलावा दसवीं ,बारवीं स्नानतक के छात्र-छात्राओं को अवार्ड व प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में दसवीं के 9 छात्र व 3 छात्राओं को अवार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया व 12वीं कक्षा के 7 छात्र व 11 छात्रों को अवार्ड व प्रशस्ति पत्र दिया गया। स्नातक के 4 छात्र व 4 छात्राओं व स्नातकोत्तर 1 छात्र को अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। वार्षिक सम्मेलन में 24 वृद्व जनों को भी साफा भेट कर तुलसी की माला पहनाई गई।कार्यक्रम में कुल 76 जनों को सम्मनित किया गया। इस कार्यक्रम में 5 भामाशाह को भी समानित किया गया।
ये है समाज के भामाशाह
ब्रह्माण समाज को आगे बढ़ाने व समाज के हित में कार्य करते वाले भामाशाह डॉ महेश शर्मा, देवी शंकर तिवाड़ी,जेकेजे ज्वैलर्स के जतिन शर्मा, प्रहलाद सहाय इन्दौरिया डॉ एसपी मजुमदार सम्मेलन में ब्रह्माण समाज को आगे बढ़ाने के लिए जोर दिया।