निस्वार्थ भाव से समाज की राष्ट्र की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है-सीमा पारीक
भीलवाड़ा 24 मई 2023(न्याय स्तंभ) विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के लिए दुर्गा वाहिनी की बहनों ने चित्तौड़ में प्रशिक्षण लिया।
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका चित्तौड़ प्रांत महाविद्यालय प्रमुख सीमा पारीक व दुर्गा वाहिनी विभाग सह संयोजिका प्रीति साहू ने बताया की चितौड़ प्रांत दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग 14 मई 2023 से 21 मई 2023 तक चित्तौड़ के विद्या निकेतन गांधीनगर स्कूल में संपन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि इस शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में बहनों को जूडो कराटे , दण्ड, बाधा, योगासन, नियुद्ध, इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। इस वर्ग में भीलवाड़ा विभाग के 5 जिलो की बहनें जिसमें भीलवाड़ा ,भीलवाड़ा ग्रामीण, आसींद, शाहपुरा,गंगापुर इन सभी स्थानों के प्रखंडो से बहनें उपस्थित हुई। लगभग 65 बहनें भीलवाड़ा विभाग से उपस्थित रही। वैसे तो शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में चित्तौड़ प्रांत के 28 जिलों की लगभग 500 बहनों ने प्रशिक्षण लिया। यह सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग प्रति वर्ष लगाया जाता है इस में बहनों को मानसिक ,बौद्धिक ,शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है।