जयपुर, 17 मार्च 2023 (न्याय स्तंभ) प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने स्वायत्त शासन विभाग में अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में निदेशक एवं विशिष्ट सचिव निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग हृदेश कुमार शर्मा, उपनिदेशक (प्रशासन) निदेशालय एन.के.वर्मा, जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी अध्यक्ष मनोज चावरिया समस्त कोर कमेटी टीम व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में मालपुरा, टोडा रायसिंह, बारा सवाईमाधोपुर, ब्यावर, अलवर, खाटूश्यामजी तथा जयपुर के कई सफाई कर्मचारी संगठनों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई इस पर अंजना पंवार ने अधिकारियों को समस्याओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिये।
उन्होनें सफाई कर्मचारियों की शीघ्र भर्ती किये जाने पर जोर दिया एवं कहा कि मस्टरोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाये। उन्होनें अनुकम्पात्मक नियुक्ति में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया। बाद में उन्होनें जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वाल्मिकी समाज द्वारा विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत भी किया गया।