BREAKING NEWS
Search

पुलिस ने अपराधियों पर चलाया वज्र प्रहार-डीजीपी उमेश मिश्रा

236

प्रदेश भर में पुलिस की 5137 टीमों ने 20,542 बदमाशों को किया गिरफ्तार, आपराधिक मामलों में आई 9 प्रतिशत की कमी
सोशल मीडिया पर बदमाशों के फ़ॉलोअर्स घटे, फिरौती के लिए कॉल में भी आई कमी

जयपुर, 10 अप्रैल 2023(न्याय स्तंभ) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश में हार्डकोर अपराधियों, माफियाओं और अपराधिक गैंग्स के खिलाफ नियोजित तरीके से चलाये जा रहे व्यापक अभियान में पुलिस की 5,137 टीमों ने अपराधियों के लगभग 13,600 ठिकानों पर दबिश देकर 20,542 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से गत वर्ष की अपेक्षा इस माह मार्च महीने तक आपराधिक मामलों में 9% की कमी आई है।

पुलिस ने चलाया एरिया डोमिनेशन व रेड एण्ड सर्च अभियान
मीडिया से चर्चा करते हुए महानिदेशक पुलिस राजस्थान उमेश मिश्रा ने बताया की राजस्थान पुलिस की ध्येय वाक्य ” आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय” के अनुरूप राज्य स्तरीय व्यापक “एरिया डोमिनेशन व रेड एण्ड सर्च अभियान” प्रारम्भ करने से पूर्व समस्त जिलों एवं रेंजो द्वारा गहराई से होमवर्क किया गया। रेंज महानिरीक्षक स्वयं कन्ट्रोल रूम में और पुलिस अधीक्षकों द्वारा फील्ड में रहकर अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वित रूप से कार्य किया।

फायरिंग और अवैध वसूली करने वाली गैंग बनी टारगेट
डीजीपी मिश्रा ने बताया कि अपराधियों का गुणगान करने वालों, फॉलों करने वालों एवं प्रश्रय देने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान में विशेष रूप से आग्नेयास्त्रों का प्रदर्शन करने वालों और फायरिंग की घटनाओं में भी शामिल गैंग्स को टारगेट किया गया। साथ ही कारोबारियों एवं संभ्रांत नागरिकों को अवैध वसूली के लिये कॉल कर धमकी देने के अपराध में लिप्त गैंग्स भी पुलिस के निशाने पर रहे।

बाहर बैठे बदमाशों पर कसा शिकंजा
महानिदेशक ने बताया कि कुछ अपराधी देश से बाहर बैठकर भी इस अपराध को अंजाम दे रहे थे। उनके विरूद्ध भी इन्टरपोल के माध्यम से शिंकजा कसा जा रहा है। रोहित गोदारा का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है और अनमोल विश्नोई व गोल्डी बरार के विरूद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

हिरासत से भागने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई

मिश्रा ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों एवं पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2023 में 21 अपराधियों को पुलिस मुठभेड में गोली लगी एवं 25 अपराधी फरारी के प्रयास में घायल हुए।

ऑपरेशन वज्रप्रहार में अवैध कृत्यों से अर्जित संपत्ति पर भी कार्रवाई
पुलिस द्वारा अपराधियों को जड़ से समूल नष्ट करने के लिए ऑपरेशन वज्रप्रहार शुरू किया जिसके अन्तर्गत न सिर्फ अपराधियों की गिरफ्तारी की गई बल्कि सर्च के दौरान अवैध कृत्यों से अर्जित की गई उनकी सम्पत्ति एवं वाहन इत्यादि पर भी कार्रवाई हेतु होमवर्क किया जा रहा है, इसके अन्तर्गत अब तक कुल 11,512 हिस्ट्रीशीटर में से 2,471 की सम्पत्ति का रिकॉर्ड संधारण किया गया है एवं 35 अपराधियों की सम्पत्ति पर कार्रवाही हेतु आई टी विभाग व स्थानीय निकायों को कार्रवाही हेतु सूचित किया गया है।

सोशल मीडिया पर फ़ॉलोअर्स भी घटे
सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वालों के विरूद्ध कुल 36 प्रकरण दर्ज कर इन प्रकरणों में 56 लोगो को गिरफ्तार किया एवं प्रिवेन्टिव सेक्शनों में 1027 लोगों को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया के फॉलोवर्स एवं गैगस्टर के ऊपर प्रभावी कार्रवाई के परिणाम स्वरूप इन अपराधियों से युवाओं का मोहभंग हुआ है।अभियान से पूर्व बीकानेर में मोनू ग्रुप के सोशल मीडिया पर कुल 36,537 फॉलोवर्स थे जो अब घटकर 9189 रह गये हैं। इसी प्रकार रोहित गोदारा के फॉलोवर्स 38,862 से घटकर अब 6558 रह गये है और नये फॉलोवर्स बनने बंद हो गये।

20542 बदमाशों को किया गिरफ्तार
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि मार्च 2023 में एरिया डोमिनेशन के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिणामस्वरूप जघन्य अपराध में वाछित 433 अपराधी सहित विभिन्न अपराधों में वांछित 12,895 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।

1,411 एचएस, हार्डकोर व इनामी और 5833 वांछित अपराधी गिरफ्तार
अभियान के अन्तर्गत 151 सीआरपीसी में 7,683 गिरफ्तारी सहित समग्र रूप से 20,542 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। प्रदेश भर में 5137 पुलिस टीमों द्वारा लगभग 13 हजार 600 स्थानों पर दबिश दी गई। 535 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियान में हुई गिरफ्तारियों में से 1,411 एचएस, हार्डकोर व इनामी अपराधी हैं जबकि 5833 स्थाई वारंटी, उदघोषित अपराधी और 299 सीआरपीसी में वांछित अपराधी शामिल है।

अवैध आग्नेयास्त्रों के प्रयोग के कुल 649 प्रकरण दर्ज कर 677 बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनसे 690 आग्नेयास्त्र और 1062 कारतूस बरामद किए गए। एनडीपीएस एक्ट में 342 प्रकरण दर्ज कर 375 बदमाशों को, अवैध शराब के कुल 1088 प्रकरण दर्ज कर 1085 लोगों को एवं अवैध खनन के 649 प्रकरण दर्ज कर इस प्रकार फरवरी 2022 की तुलना में मार्च 2023 में आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में लगभग 55%, एनडीपीएस के प्रकरणों में 90% और अवैध शराब के प्रकरणों में 8% की वृद्धि हुई।

वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी में अजमेर और जयपुर रेंज रहे अव्वल
विभिन्न अपराधों में वांछितों की गिरफ्तारी में अजमेर तथा जयपुर रेंज शीर्ष पर रहे। जिलेवार 7 हजार से अधिक भा.द.सं. के पंजीयन वाले जिलों में सर्वाधिक गिरफ्तारी अजमेर, अलवर, एवं भीलवाड़ा जिलों के द्वारा की गई तथा 4 हजार से 7 हजार तक के भा.द.सं. के पंजीयन वाले जिलों में सर्वाधिक गिरफ्तारी टोंक, चितौड़गढ़ एवं जोधपुर पश्चिम जिलों द्वारा की गई। चार हजार से कम भा.द.सं. के पंजीयन वाले जिलों में सर्वाधिक गिरफ्तारी बांसवाड़ा, कोटा ग्रामीण एवं जोधपुर पूर्व जिलों द्वारा की गई।

व्यापारियों से अवैध वसूली की वारदातें हुई कम
दिनेश एमएन ने बताया कि अवैध वसूली के वर्ष 2023 में माह मार्च तक कुल 31 प्रकरण दर्ज करके 68 लोगों को गिरफ्तार किया एवं फायर आर्म्स के उपयोग के 150 प्रकरण दर्ज कर 355 लोगों को गिरफ्तार किया। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि अभियान के पूर्व अवैध वसूली हेतु फोन कॉल के प्रकरण माह जनवरी 2023 में 15, माह फरवरी 2023 में 12 दर्ज हुए जो अभियान के परिणामस्वरूप मार्च 2023 में कम होकर 4 प्रकरण ही दर्ज हुए है।

संगठित अपराधों पर लगाया अंकुश
संगठित अपराधों के विरुद्ध लगभग एक माह के एग्रेसिव पुलिसिंग द्वारा लगभग 13000 वांछितों को गिरफ्तार किया गया, अर्थात 400 वांछित अपराधी प्रतिदिन गिरफ्तार हुए। दस्यु केशव गुर्जर का गैंग सहित सफाया किया गया, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अधिकांश सदस्य गिरफ्तार हुए। इनसे हथियारों की जब्ती के बाद इनकी गैंग की गतिविधियों पर विराम लगा। एक्सटॉर्शन के लिए धमकी देने वालों पर भी कठोर प्रभावी अंकुश लगाया गया।

इस अवसर पर डीजीपी साइबर क्राइम डॉ रवि मेहरड़ा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन एवं एडीजी कानून व्यवस्था हवासिंह घुमरिया सहित वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *