जयपुर-सिटी पार्क मानसरोवर में विशाल योग शिविर का समापन

233

जयपुर 21 मई 2023 (न्याय स्तंभ) राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद, जयपुर, सामुदायिक योग केंद्र -9 और सप्तेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर -7 योग केंद्र के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क विशाल योग शिविर ,मानसरोवर में स्थित ,सिटी पार्क में दिनांक 14 मई 2023 से 21 मई 2023 तक योग शिविर का सफल संचालन रहा।

शिविर में योग की विभिन्न कलाएं ,छोटी-छोटी क्रियाओं एवं आसनों के साथ संपूर्ण योग विधि, योग निद्रा प्राणायाम , संपूर्ण ध्यान योग, के अतिरिक्त रोगों पर कैसे विजय प्राप्त कर सकते हैं, का प्रशिक्षण दिया गया।
योग शिविर समापन के दौरान राजेंद्र छाबड़ा निवर्तमान अध्यक्ष, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद, परिषद के पदाधिकारी ओम प्रकाश बंसल, योग साधन योगराज खत्री , गोपाल दास व्यास, शिव प्रसाद, मुकेश , गौरव, पार्षद गणेश नारायण उपस्थित रहे।

योग शिविर में डीके गुप्ता योग गुरु एवं संचालक एवं उपाध्यक्ष,राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद, अरुण कुमार संचालक , स्वीटी शर्मा, राजस्थान योग परिषद के सदस्य हेमराज गुप्ता सीनियर नर्सिंग ऑफीसर सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर के दौरान, शुगर मरीजों के ब्लड टेस्ट भी किए गए। योग साधकों के ब्लड प्रेशर एवं वेट मशीन से वजन तथा अन्य जागरूक कार्यक्रम का भी संदेश दिया गया। शिविर में योग साधक कार्यकर्ता के रूप में अंजू गर्ग , वीणा चतुर्वेदी , रिद्धि रानी गुप्ता, सीमा गर्ग , खुशाल सिंह एवं कैलाश चंद गुप्ता, शिविर में राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद की मासिक पत्रिका जिसमें योग से संबंधित सभी जानकारिया विस्तार से उपलब्ध है, का भी वितरण किया गया। योग शिविर मानसरोवर के सिटी पार्क में प्रातः समय 5:45 से 7:15 बजे तक रखा गया था ।

मुख्य शिक्षक आनंद कृष्ण कोठारी एवं प्रशिक्षक ममता खंडेलवाल ने बारीकी से योगिक क्रियाओं के बारे में वैज्ञानिक दृष्टिकोण से योग कराया। इस दौरान हेमराज गुप्ता ,सवाई मानसिंह चिकित्सालय ने योग साधकों का ब्लड शुगर निःशुल्क जांच करके उनके शुगर लेवल के बारे में जानकारी दी।जिसमें सभी नागरिक योग के माध्यम से अपने दैनिक दिनचर्या में परिवर्तन करके स्वस्थ की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

डीके गुप्ता एवं अरुण गर्ग ने दैनिक योग क्रियाओं के बारे में प्रत्येक दिन विस्तार से योग कराया। इस अवसर पर दिनेश खंडेलवाल , अध्यक्ष राजस्थान स्वास्थ्य परिषद,जगदीश नारायण शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा योग साधक योगराज खत्री ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिविर में राजस्थान स्वास्थ्य परिषद की ओर से डीके गुप्ता, अरुण गुप्ता , स्वीटी शर्मा, ममता खंडेलवाल, आनंद कोठारी एवं हेमराज गुप्ता का भी सम्मान किया गया। अरुण कुमार गुप्ता ने सभी साथियों का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस योग कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाकर स्वास्थ्य लाभ लिया।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *