BREAKING NEWS
Search

कुशासन एवं जंगल राज के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह

200

जयपुर , 22जुलाई 2023 (न्याय स्तंभ) जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एंव प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के नेतृत्व मे “नहीं सहेगा राजस्थान” आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए आज मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया ।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक अरुण चतुर्वेदी ,जयपुर शहर प्रभारी नारायण पंचारिया ,जयपुर शहर सह प्रभारी नरेश बंसल, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगड़ी, मीडिया संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा एंव बनीपार्क मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भी साथ मे रहे।

बनीपार्क मंडल में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जुलूस से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज एवं कुशासन कायम है ,जिससे आम जनता परेशान है ।भारतीय जनता पार्टी “नहीं सहेगा राजस्थान” आंदोलन बूथ स्तर तक चला रही है ।पार्टी का लक्ष्य है इस आंदोलन के माध्यम से करीब 2 करोड आम जनता से संपर्क कर किया जाएगा और उन्हें कांग्रेस की गहलोत सरकार का फेल कार्ड का वितरण भी जाएगा ।

अरूण सिंह ने कहा कि प्रदेश में आज महिलाओं पर अत्याचार ,युवाओं का अपमान , किसान परेशान, पेपर लीक भ्रष्टाचार बेलगाम जैसी समस्याएं घर कर गई हैं ,जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है । ऐसे जंगलराज एवं कुशासन से छुटकारा पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन “नहीं सहेगा राजस्थान” चलाया जा रहा है।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *