जयपुर(न्याय स्तंभ)। द डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के कार्यकारिणी चुनावों में एडवोकेट अमित त्रिवेदी विजयी हुए हैं। त्रिवेदी ने अपनी जीत को सभी अधिवक्ता साथियों की जीत बताया। उन्होंने कहा मैं हमेशा हमारे अधिवक्ता साथियों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। युवा अधिवक्ताओं की परेशानियों के समाधान के लिए हमारे वरिष्ठ साथियों का मार्गदर्शन प्राप्त कर पूरी कार्यकारिणी के साथ काम करेंगे।

Previous Postनए साल पर पूर्वी राजस्थान को मिलेगी ईआरसीपी की सौगात
Next Postप्रतिभा पुरोहित बनी राजस्थान अभियोजन अधिकारी एसोसिशन की दुबारा अध्यक्ष
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113