हैरिटेज निगम के अधिकारियों ने आयुक्त विश्राम मीणा को दी भावभीनी विदाई

253

विश्राम मीणा ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का जताया आभार

जयपुर 17 मई 2023 (न्याय स्तंभ) नगर निगम जयुपर हैरिटेज आयुक्त विश्राम मीणा को निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निगम के सभागार में विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि मीणा के 10 माह के कार्यकाल में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना, महंगाई राहत शिविरों में उल्लेखनीय कार्य हुआ ।
उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार ने कहा की मीणा के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ रखने की दृष्टि से अनेक कार्यक्रम आयोजित हुये जिससे सफाई कार्य को गति मिली।
उपायुक्त सरोज ढाका ने कहा मीणा के साथ अल्प समय के कार्यकाल में राजस्व लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिली जिससे 15 वे केंद्रीय वित्त आयोग से अनुदान की राशि मिल सकी।
अतिरिक्त आयुक्त वर्मा ने मीणा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उपायुक्त मुख्यालय अनिता मित्तल, उपायुक्त राजस्व द्वितीय सुरेन्द्र सिंह यादव, उपायुक्त नरेश तंवर, उपायुक्त कार्मिक मनीषा यादव, उपनिदेशक जनसंपर्क मोती लाल वर्मा ने जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देव जी की प्रतिमा भेंट की ।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस.के. वर्मा, मुख्य स्वास्थ अधिकारी डाॅ सोनिया अग्रवाल व सचिव श्वेता चौहान सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *