‘श्री पूरण राव स्मृति सम्मान’ इंडियन मीडिया वारियर्स अवार्डस – 2023 सम्पन्न

245


बिपरजॉय के तूफानी माहौल में जयपुर आये देश भर के चुनिंदा पत्रकार


जयपुर में हुए सम्मानित “श्री पूरण राव स्मृति सम्मान इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड” से


मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फ़ारूक़ अफरीदी रहे तथा राज्यमंत्री राम सिंह राव रहे विशिष्ट अतिथि

जयपुर 19 जून 2023(न्याय स्तंभ) देश के प्रतिष्ठित व्यंग्यकार, कवि, पत्रकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी, वंशावली संरक्षण व संवर्धन अकादमी के चेयरमैन तथा राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री राम सिंह राव के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को देश भर के विभिन्न राज्यों से आये पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में ऐसे पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता और सच का साथ देते हुए आज भी समाज में मीडिया की साख बनाए रखी है।

मालवीय नगर स्थित इटर्नल अस्पताल के ऑडिटोरियम में कर्मठ मीडियाकर्मी स्व.पूरण राव की प्रथम पुण्यतिथि पर ‘श्री पूरण राव स्मृति सम्मान इंडियन मीडिया वारियर्स अवार्डस-2023’ का सफल आयोजन किया गया। जिसमें
दिल्ली, मुम्बई, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हैदराबाद, छत्तीसगढ़ और गोआ आदि से निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारों को इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फ़ारूक़ अफरीदी, वरिष्ठ पत्रकार और राजस्थान के पूर्व सूचना आयुक्त नारायण बारेठ, टेडक्स स्पीकर, कलाकार तथा केयर्न गैस एंड ऑइल के महाप्रबंधक अयोध्या प्रसाद गौड़ जैसे पत्रकारिता के दिग्गजों द्वारा ये पुरस्कार वितरित किये गए गए।
पूनम खंगारोत , सुधीर माथुर, कमल किशोर सालवी, सतीश समरायवाला, चौथमल भगेरिया, संजीव चंद्रावत , निशात खान, पुखराज मेवाड़ा, ममता शर्मा जैसी कई हस्तियां भी इस समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंची।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा संचालन स्निप -सत्यमेव नेटवर्क इंडिया हेड एवं पूरण राव स्मृति संस्थान की अध्यक्ष निर्मला राव ने किया

इस सम्मान समारोह में गोपाल शर्मा तथा श्रीमती पूनम खंगारोत ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सम्मानित होने वाले मीडियाकर्मियों में हनुमानगढ़ से डॉक्टर राजीव मुंजाल, मुम्बई से मनेंद्र प्रताप सिंह, गोआ से राजवीर सिंह, जम्मू कश्मीर से मीर अल्ताफ, बिहार से हसनैन आरिज, दिल्ली से तसीम अहमद, हैदराबाद से जगदीश सिंह, जोधपुर से विक्रम राजपुरोहित, जयपुर से डॉक्टर प्रभात शर्मा, जोधपुर से डॉक्टर सुखदेव राव , उदयपुर से सुनील पंडित, गुजरात से प्रशांत गुप्ता, जोधपुर से प्रेरणा शर्मा, छत्तीसगढ़ सर मेघा तिवारी, जयपुर से सिद्धार्थ शर्मा , जयपुर से भारतीउत्कर्ष जैन, दिल्ली से सुनीता तेवारी आदि प्रमुख है।
समारोह के दौरान जाने माने जादूगर आर के सोनी ने अपने मैजिक शो से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक सिराज आलम ने अपने सुमधुर गीतों से कार्यक्रम का समां बांधा।

कार्यक्रम के मध्य हेल्थ टॉक के जरिये इंटरेक्टिव सेशन में वरिष्ठ चिकित्सकों ने वर्तमान लाइफस्टाइल और गंभीर बीमारियों पर अपने विचार रखे।
कई रोचक प्रस्तुतियों के बीच सत्यमेव न्यूज़ के इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड्स के इस कार्यक्रम में सत्यमेव न्यूज़ के स्टार परफ़ॉर्मर संवाददाताओं तथा मीडिया कर्मियों को भी श्री पूरण राव स्मृति सम्मान : सत्यमेव स्टार अवार्ड से नवाज़ा गया ।
कार्यक्रम की संयोजक निर्मला राव ने बताया कि स्निप -सत्यमेव नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ‘श्री पूरण राव स्मृति सम्मान’ इंदिन मेड़ी अवार्ड्स समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश भर से नामांकन लिए जाएंगे ताकि निष्पक्ष पत्रकारिता के आदर्शों के लिए कोई समझौता न करने वाले निर्भीक और जीवट पत्रकारों के जीवन के संघर्ष को आम जनता भी करीब से समझ सके तथा समाज और पत्रकारिता जगत में आदर्श के रूप में स्थापित हो सके।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *