विंटर फेस्टिवल में गूगल फैक्ट चैक वर्कशॉप एवं मैजिक शो का आयोजन

303

जादूगर नन्दकिशोर ने प्रेस क्लब में जादूई करतब दिखाएं


जयपुर, 16 जनवरी 2023 (न्याय स्तंभ) विंटर फेस्टिवल के दूसरे दिन सोमवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में गूगल न्यूज इनिशिएटिव्स फैक्ट चैक वर्कशॉप का आयोजन एवं मैजिक शो दिखाया गया। फैक्ट चैक वर्कशॉप में फैक फोटो, ऑडियों, वीडियों एवं न्यूज की सत्यता जांचने एवं मैजिक शो में जादूगर नन्दकिशोर ने जादूई करतब दिखाएं। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने फैक्ट चैक कार्यशाला के प्रशिक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार विशाल शर्मा का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।
विशाल शर्मा ने डेटा लीड एवं उपयोगी टूल्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनांे पत्रकारिता के सामने फेक न्यूज के रूप में बड़ी चुनौती खड़ी है। जिससे पत्रकारिता की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है। उन्होनें फेक न्यूज को चैक कर उसकी सत्यता उजागर करने के बारें में जानकारी दी।
पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि पत्रकारिता अब नए दौर में है जहां नए संसाधनों का उपयोग हमारी क्षमताओं को बढ़ाने वाला है। इस लिहाज से गूगल फैक्ट चैकिंग ट्रेनिंग अपने आप में नया अनुभव है। कार्यकम में महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने नई तकनीक से पत्रकारिता में नई कांति आती है। कार्यक्रम में वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने उत्सुकता के साथ हिस्सा लिया।
अपरान्ह 4 बजे जादूगर मंडोलिया ने हैरत अंगेज करनामें दिखाए। जादूगर ने क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रघुवीर जांगिड़ का पानी से फूल बनाकर स्वागत किया। वाटर ऑफ इण्डिया शो, दूध से कबूतर एवं कबूतर से गुलदस्ता बनाया। अंगूठी को गायब कर 9 डिब्बें से निकालकर दिखाया। कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा के गले में तलवार आर-पार करते हुए करिश्मा दिखाया। जादूगर ने दर्शकों का मनोरंजन किया।
विंटर फेस्टिवल के समापन समारोह में मंगलवार को दोपहर 1.30बजे ‘‘वर्तमान परिपेक्ष में पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां‘‘ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिसमें युवा एवं वरिष्ठ पत्रकार अपने जीवन के अनसुने पहलू साझा करेंगे।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, एल.एल.शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, विकास आर्य, संतोष कुमार शर्मा, अनिता शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, बृहस्पति शर्मा, विजय शर्मा किक्की, आशा पटेल, हीरा सिंह, प्रदीप शेखावत, जितेन्द्र राजावत, अशोक शर्मा, हरिसिंह चौहान, मदन कलाल सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *