जयपुर 9 जून 2023 (न्याय स्तंभ) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि जयपुर के दो टुकड़े नहीं होंगे। जयपुर राजस्थान की राजधानी है जयपुर का अपना सम्मान गरिमा और इतिहास रहा है। पूरा राजस्थान जयपुर को प्यार करता है कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जयपुर की भावनाओं को समझते हैं, हमारी सरकार जयपुर जिले के दो टुकड़े नहीं कर रही है।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए पूरे जयपुर में बेवजह माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि राजधानी जयपुर के टुकड़े किए जा रहे हैं, राजधानी जयपुर के टुकड़े नहीं होंगे, राजधानी एक ही रहेगी और उसका नाम भी जयपुर रहेगा।
खाचरियावास ने कहा कि हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के ढाई सौ वार्ड जयपुर में ही रहेंगे। जयपुर ग्रामीण के कोई गांव यदि अपनी इच्छा से दूदू और कोटपुतली में जाना चाहेंगे तो वह जा सकते हैं लेकिन जयपुर शहर और जयपुर जिला जैसा पहले था वैसा ही रहेगा उसमें बिलकुल भी परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
खाचरियावास ने लोगों से कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए कुछ लोग भ्रम फैलाने व अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं इन पर कोई ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
प्रादेशिक
राजधानी जयपुर पहले की तरह रहेगा, कोई टुकड़े नहीं होंगे- खाचरियावास
By NyaystambhJun 10, 2023, 00:31 am0
231
Previous Postकन्हैयालाल की हत्या के आरोपी आतंकियों को पकड़ने में सहयोग करने वाले युवक बेरोजगार, लगा रहे सुरक्षा की गुहार-राजेंन्द्र राठौड़
Next Postपर्यावरण सरंक्षण के लिए नगर निगम ग्रेटर की अनूठी पहल
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113