शांति धारीवाल ने केंद्र सरकार पर बोला जमकर हमला
जयपुर, 8 दिसंबर । यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मेड़ता सिटी के दौरे पर रहे। धारीवाल की मेड़ता सिटी पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लाभार्थियों को पट्टे भी वितरित किए ।इसके साथ ही राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस अभियान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह अभियान आमजन को लाभ पहुंचाने वाला अभियान है ।ऐसे में सभी कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भी कार्यकर्ताओं को सहयोग करने की अपील की है ।उन्होंने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है।
इस मौके पर पूर्व विधायक रामचंद्र जारोडा , नगर पालिका चेयरमैन गौतम टाक, ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार अग्रवाल ,पूर्व चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस, पार्षद शाकिर सांखला सहित अनेक लोग मौजूद रहे