जयपुर 26 मार्च 2023 (न्याय स्तंभ)भारत विकास परिषद निंबार्क नगर शाखा की साधारण सभा का आयोजन व होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम होटल रॉयल सेलिब्रेशन में किया गया। जिसमें सत्र 2023-24 के लिए दायित्व धारियों का वार्षिक चुनाव किया गया व कार्यक्रम के बाद होली मिलन का कार्यक्रम किया गया।
दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम के साथ प्रारंभ हुआ
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद नार्थ ईस्ट के प्रांतीय महासचिव श्री रणवीर सिंह त्यागी ने की, विशिष्ठ अतिथि रीजन सचिव संस्कार श्री हेमंत जी जोशी ने सभी सदस्यों को परिषद के कार्यों के बारे में मार्गदर्शन किया तथा चुनाव अधिकारी के रूप में श्री ओमप्रकाश जी रावत प्रांतीय संगठन मंत्री उपस्थित रहे।
वर्ष 2023-24 के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष के दायित्व पर अभिषेक पारीक, सचिव के दायित्व पर सतीश शर्मा व वित्त सचिव के दायित्व पर रोहित शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया । नवनिर्वाचित दायित्व धारियों को प्रांतीय महासचिव रणवीर सिंह त्यागी ने शुभकामनाएं दी।
नव निर्वाचित शाखा अध्यक्ष अभिषेक पारीक ने कार्यक्रम में आने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया, व अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का प्रभावी रूप से संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया। संगीत संध्या का सुन्दर कार्यक्रम कलाकारों , शाखा सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें मातृशक्ति सहित सभी ने होली के गीतों का खूब आनंद लिया।
अंत में सभी ने भोजन प्रसादी के बाद कार्यक्रम का समापन किया ।
प्रादेशिक
भारत विकास परिषद निंबार्क नगर शाखा की साधारण सभा का आयोजन
By NyaystambhMar 26, 2023, 23:15 pm0
396
Previous Postएडवोकेट श्याम कृष्ण पारीक बने अजमेर जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव
Next Postहेरिटेज नगर निगम में प्लास्टिक की बोतलों के निस्तारण हेतु दो प्लास्टिक क्रशिंग मशीनें की स्थापित
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113