बाबा श्री भैरव नाथ के पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन

515

जयपुर 16 जनवरी 2023 (न्याय स्तंभ)श्री बालाजी महाराज एवं बाबा श्री भैरव नाथ जी महाराज मां जगदम्बा, भगवान श्री झूलेलाल की असीम कृपा से भजन कीर्तन का आयोजन तक किया गया । पुजारी मानसिंह शेखावत ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन आरती कर देवी देवताओं को भोग अर्पित कर पौष बड़ा पंगत-प्रसादी श्रद्धालुओं को परोसी।

इस अवसर पर चेटीचंड मेला समिति अध्यक्ष भाई छब्बल दास नवलानी ,सचिव पंकज रायचंदानी ,बसंत बहार पंचायत अध्यक्ष सुरेश हंसराजानी सिंधु सैनिक हरीश शिवानी ,नानक राम थावानी ने हवन में आहुति अर्पित कर पूजा अर्चना में उपस्थित रहे । भाऊ खेमचंद टेकचंदानी ,अशोक बैरवा, दिलीप भूरानी, नरेंद्र सिंह निर्वाण , विकास सुखलानी ,सुधीर मिश्रा, श्याम चंदानी , डॉक्टर मनोज शर्मा, नारायण दास, मदन कश्यप , धर्म दास लाखवानी, विक्की बन्ना, शक्ति बन्ना ,धर्म दास नाजवानी ,बजरंग झा ने सेवा कार्य किया ।
हरी सिंह राठौड़ ने बताया की पौष बड़ा आयोजन मंगल विहार विकास समिति(रजि),पूज्य सिंधी पंचायत समिति (रजि) ,ग्रीन कुंज विकास समिति ( रजि,) के सहयोग से संयुक्त विकास समिति द्वारा बाबा श्री भैरव नाथ मंदिर ,मंगल विहार 60 फीट नांगल बैनाड़ रोड ,झोटवाड़ा पर किया गया।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *