पूनम अंकुर छाबड़ा ने अशोक गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक बनने पर दी बधाई

305

जयपुर। 14 फरवरी 2023(न्याय स्तंभ)शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने अशोक गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक जयपुर बनाये जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की और उनकी उपलब्धियों की सराहना की ।

पूनम अंकुर छाबड़ा ने आशा की की क़ानून-व्यवस्था में सुधार आएगा एवं जयपुर मे अवैध-शराब के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर भी चर्चा की गई।

गौरतलब है कि पूनम अंकुर छाबड़ा पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा जी की पुत्रवधू हैं और अपने पिताजी की शहादत के बाद से वो उनके शराबबन्दी आंदोलन को पूरे भारत देश में जागरूकता के माध्यम से अनेक वर्षों से फैला रही हैं एवं पूरे भारत देश में शराबबंदी के लिए कार्यरत हैं।

Please like our news channel on YouTube-. @nyaystambh



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *