बारां ।10 मई 2022 (न्याय स्तंभ) थाना कवाई स्थित ज्वैलर की दुकान से सोने के आभूषण चोरी करने के आरोप में थाना पुलिस ने तीन महिला आरोपियों रेशा मोग्या पत्नी धर्मराज निवासी थाना देवली माझी, मौसमी मोग्या पत्नी सोनू निवासी थाना सुल्तानपुर एवं भूरी बाई पत्नी शिवराज मोग्या निवासी थाना दीगोद जिला कोटा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं से चोरी के माल एवं पूर्व में की गई घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बारां एसपी कल्याण मल मीणा ने बताया कि 5 मई को कस्बा कवाई निवासी ज्वैलर बनवारी लाल सोनी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती शाम चार अज्ञात महिलाएं आई। जिनमें से एक की गोद में बच्चा था। नाक की बाली व कड़े मांगने के दौरान ध्यान भटका कर तिजोरी से मंगलसूत्र के पेंडल का डब्बा चुरा कर ले गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
चोरी की इस वारदात का खुलासा करने के लिए एसपी मीणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन वो सीओ सोजी लाल के सुपरविजन एवं थानाधिकारी किरदार अहमद के नेतृत्व में थाना कवाई से टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं तकनीकी सहायता से अज्ञात महिलाओं की पहचान कर तीन महिलाओं को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

अपराध
ज्वैलर की दुकान में चोरी की वारदात में शामिल तीन महिलाएं गिरफ्तार
By NyaystambhMay 10, 2022, 16:11 pm0
Previous Postपिंकसिटी प्रेस क्लब में दो दिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का शुभारम्भ, 100 से अधिक पत्रकार व उनके परिजनों ने लिया लाभ
Next Postनिर्भया ने बालिका गृह की बालिकाओं को सिखाया सेल्फ डिफेंस
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113