जयपुर-हेरिटेज निगम में मंहगाई राहत शिविर के आठवे दिन 7508 पंजीयन

271

गारन्टी कार्ड पाकर खुशी का इजहार कर रहे नागरिक

जयपुर 01मई 2023 (न्याय स्तंभ) नगर निगम जयुपर हैरिटेज के चारों जोनों में संचालित शिविरों में नागरिकों का उत्साह देखते ही बनता है। गारन्टी कार्ड पाकर महिलाएं व बच्चे खुशी का इजहार करते मिलते हैं ।

नगर निगम जयुपर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि महंगाई राहत शिविर में निगम हैरिटेज के चारों जोनों मे सोमवार को कुल 7508 का पंजीयन हुआ जिसमें हवामहल-आमेर जोन के 1610, सिविल लाईन जोन के 2066, आदर्श नगर जोन के 1845 व किशनपोल जोन के  1987 पंजीयन हुये। 

गुर्जर ने बताया कि 02 मई को निगम हैरिटेज के सिविल लाईन जोन मे स्थायी मंहगाई राहत कैम्प स्पेस सिनेमा हॉल, बनी पार्क व ईएसआई हॉस्पीटल अजमेर रोड, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बनीपार्क, टी.बी. सेंटोरियन अस्पताल, एन.बी.सी. रोड़ वृद्धाश्रम के पास सब्जी मंडी, शिव पार्क कावटिया अस्पताल, हवामहल जोन में कार्यालय गणगोरी बाजार, इंदिरा गांधी भवन, 17 नं0 बस स्टेण्ड, नगर निगम कॉलोनी गोलीमार गार्डन, मदरसा बागो बहार कदमरसूल दरगाह के पास मोहल्ला गोरियान बास बदनपुरा, मंसरी जमात खाना करबला बस स्टेण्ड के पास रामगढ़ मोढ़, छिला बावड़ी के सामने, नगर निगम पार्क, किशनपोल जोन में गौड़ वि0 प्रि0 गोपीनाथ मार्ग, जालुपुरा चौराहा, गणेश जी के मंदिर के खन्दे पर बड़ी चौपड़, सामुदायिक केन्द्र में मंडी खटीकान, वार्ड नं. 65 पार्षद कार्यालय जगन्नाथ शाह का रास्ता, चार दरवाजे के बाहर पार्क में,कायस्थों की बगीची कल्याण जी का रास्ता व आदर्श नगर जोन में मुसाफिर खाना मोती डूंगरी रोड, सामुदायिक केन्द्र जामडोली व अम्बेडकर भवन,ट्रांसपोर्ट नगर, सामुदायिक केन्द्र बैरवा बस्ती सूरजपोल रोड़, शहीद भागचंद पार्क घाटगेट, सर्वानंद पार्क सिंधी कॉलोनी में आयोजित होगें । 
इसके अतिरिक्त 2 मई को अस्थायी मंहगाई राहत कैम्प हवामहल जोन में ग्रीन प्लाम गार्डन पीली की तलाई दिल्ली रोड़ आमेर, सिविल लाईन जोन में आजाद पार्क, 20 दुकान शॉपिंग सेंटर, आदर्श नगर जोन सामुदायिक केन्द्र बैरवा बस्ती व किशन पोल जोन में कसेरों की धर्मशाला ख्वाजा जी का रास्ते में आयोजित होंगे ।


न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *