जयपुर ,14 जून 2022(न्याय स्तंभ) जयपुर शहर में गोपालपुरा बाईपास परियोजना क्षेत्र पायलट प्रोजेक्ट के जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार विभिन्न प्रस्तावों पर नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण रवि जैन, सचिव उज्जवल राठौड़, निदेशक नगर नियोजन अश्विन दलेला व मुख्य नगर नियोजक आर.के. विजयवर्गीय, सलाहकार एच.एस.संचेती व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा गोपालपुरा बाईपास हेतु तैयार पायलट प्रोजेक्ट गोपालपुरा बाईपास के विशिष्ठ परियोजना के पैरामीटर्स पर सहमति प्रदान की गई। गोपालपुरा बाईपास विशेष परियोजना क्षेत्र में अनियोजित ट्रेफिक को सुनियोजित किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही 160 फीट गोपालपुरा बाईपास पर 06 लेन की मुख्य सड़क प्रस्तावित की गई है एवं सड़क के दोनों ओर पैदल यात्रियों हेतु पाथ-वे व दो पहिया एवं चौपहिया वाहनों हेतु पार्किंग एवं तत्पश्चात सर्विस-लेन प्रस्तावित की गई है। गोपालपुरा बाईपास परियोजना क्षेत्र में इस क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पार्किंग प्रस्तावित की गई है। जिन भूखण्डों पर नियमानुसार आवश्यक पार्किंग की पूर्ति नहीं होती है उन भखण्डों हेतु एक लाख रूपये प्रति कार की दर से पार्किंग मैनेजमेंट शुल्क लिया जाकर भू-उपयोग परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
धारीवाल ने निर्देश प्रदान किये कि विशेष परियोजना की क्रियान्विति जल्दी की जावे एवं जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गोपालपुरा बाईपास परियोजना क्षेत्र के भूखण्डधारियों को इस योजना से अवगत करवाया जावे एवं भूखण्डधारियों को भू-उपयोग परिवर्तन फाॅर्म का वितरण घर-घर जाकर किया जावे। भूखण्डधारियों को उक्त फाॅर्म जमा कराये जाने हेतु अधिकतम तीन माह का समय दिया जावे।