जयपुर-गुनाहगारों को फांसी हो, पीड़ितों को न्याय मिले-भाजपा

319

रामलीला मैदान में मंच के माध्यम से बेगुनाहों के परिजनों ने अपनी व्यथा प्रकट की

जयपुर, 12 अप्रैल 2023 (न्याय स्तंभ)भारतीय जनता पार्टी द्वारा जयपुर में 2008 में हुए बम ब्लास्ट में मारे गए बेगुनाह लोगों के अपराधियों को मुख्य रूप से कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी के चलते विभत्स्य कृत्य करने वाले अपराधियों को छोड़ने पर भाजपा द्वारा जयपुर शहर के रामलीला मैदान में बम ब्लास्ट में मारे गए बेगुनाहों के परिजन और भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया।

सांगानेरी गेट से हनुमान मंदिर तक मशाल जुलूस व कैंडल मार्च निकाला

मंच के माध्यम से पीड़ित परिवार की महिला ने कहां की ऐसे बड़े अपराध करने वालों को भी बेगुनाह मान छोड़ दिया जाए तो इससे ज्यादा दुख का विषय नहीं हो सकता। पीड़ित परिवार से आई एक महिला ने कहा कि मेरा बेटा उस शाम जब घर नहीं लौटा, मेरी तो आत्मा भी रोने लगी जब मुझे मालूम चला कि मेरा बेटा इस दुनिया में नहीं रहा, यह दुख उस मां से जाकर पूछो जिसका बेटा नहीं रहा साथ ही उन गुनहगारों को छोड़कर कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी ने हमारे घाव फिर हरे कर दिए हैं।

बेगुनाहों के परिजन में महक,दिया के नाना और दादा भी आए जिन्होंने दो नन्हीं छोटी बच्चियों को खोया था उनका कहना है ऐसे गुनाहगारो को छोड़ना अत्यंत दुख का विषय है।

दोषियों को फांसी देने की मांग के क्रम में सिंधी समाज के प्रतिनिधि ने कहा कमजोर पैरवी के चलते कांग्रेस सरकार को डूब मरना चाहिए। इसका परिणाम तो अब सिर्फ राजस्थान में ही नहीं वरन् संपूर्ण भारत में कांग्रेस को मिलेगा।

एक पीड़िता ने मंच से कहा की हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए इन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवानी होगी।

रामलीला मैदान में साधु-संत भी रहे मौजूद
एक संत ने कहा कि इस पीड़ा को पैरवी करने वाली कांग्रेस सरकार को महसूस करना चाहिए साथ ही संपूर्ण साधु-संत परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम में पहुंचे पीड़ितों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने उद्बोधन में संत समाज को प्रणाम करते हुए पीड़ितों के दुख में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि जिस प्रकार की चित्कार गुलाबी नगरी में उठी थी गुलाबी नगरी लाल हो गई थी, जहां 71 लोगों की जान चली गई साथ ही 185 लोग घायल हुए थे, खून का तांडव जयपुर की जनता देख रही थी बेगुनाहों के मांस के लोथड़े पड़े हुए थे, जहां एक और सेशन कोर्ट में अपराधियों के खिलाफ 28 लोगों के बयान होते हैं और इन अपराधियों को फांसी की सजा होती है लेकिन आज यह 28 बयान देने वाले लोग कहां चले गए और साथ ही कांग्रेस के कुशासन में कमजोर पैरवी के चलते आज इन बेगुनाहों के हत्यारों को छोड़ दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा एक ओर जहां कांग्रेस सरकार आतंकवादियों के लिए बड़े-बड़े वकील खड़े कर सकती है तो जयपुर के भी बम ब्लास्ट के अपराधियों के लिए अच्छे वकील क्यों नहीं खड़े कर सकी।

इस फैसले से समझ आता है की कांग्रेस सरकार निश्चित रूप से हिंदू विरोधी सरकार है कभी रामनवमी पर रोक लगाती है, तो कभी कन्हैया जैसे व्यक्तियों को बचा पाने में असफल। जनता के साथ भाजपा का परिवार हमेशा इन बेगुनाह लोगों के साथ खडा है।
जयपुर मांगे न्याय जयपुर की जनता मांगे न्याय, और इस न्याय के लिए भाजपा कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है और आए हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया हम निश्चित रूप से इन आतंकवादियों को फांसी के तख्ते पर ले जाकर के रहेंगे।

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा यह मंच कोई राजनीतिक मंच नहीं इतने सारे लोगों की वेदना प्रकट करने वाला मंच है जिसमें पीड़ितों के माध्यम से बहरी कांग्रेस सरकार को सुनाना ही पड़ेगा, उस बहन की पीड़ा मां की कृंदन, उस पिता की पीड़ा को यदि कांग्रेस सरकार समझती तो आज कमजोर पैरवी के चलते इन गुनाहगारो को बाइज्जत बरी नहीं कर बल्कि निश्चित रूप से फांसी के तख्ते पर ही पहुंचाती।
हमें ऐसी कांग्रेस सरकार से ऐसे मामले में भी ऐसी उम्मीद नहीं थी जहां राजस्थान में कन्हैयालाल जैसे एक आम व्यक्ति को मार दिया जाए राम नवमी के जुलूस में कोई बाधा बने ऐसे राजस्थान में अन्य कई मामलों की अगर कोई जिम्मेदार है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस सरकार है। राजेंद्र राठौड़ ने कहा साथ ही में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की मैं पीड़ितो को आश्वस्त करता हूं कि इन सभी पीड़ितों के साथ में जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता भारतीय जनता पार्टी आपके साथ खड़ी है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा उस रात को बम ब्लास्ट हुआ था s.m.s. अस्पताल के बाहर लोगों की खून देने के लिए कतार लग गई थी, लेकिन आज उसी के विपरीत उन्हें गुनहगारों को जिन्होंने उन बेगुनाहों का खून लिया था उनको छोड़ना बहुत ही दुख का विषय है, कांग्रेस सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी।

धरने में जिला अध्यक्ष राघव शर्मा ने कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। धरना स्थल और कैंडल मशाल मार्च में सांसद विधायक प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *