जयपुर के प्रसिद्ध मंदिर के महंत की बहू ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

543

जयपुर।10 मई 2022 (न्याय स्तंभ) जयपुर के प्रसिद्ध मंदिर व आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी की बहू निवेदिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची । अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या करना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गोविंद देव जी मन्दिर के उतराधिकारी व प्रबन्धक मानस गोस्वामी की पत्नी निवेदिता ने पारिवारिक अनबन के कारण मंगलवार को सुबह 11 बजे घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को SMS अस्पताल भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मौत के बाद पुलिस की ओर से एफ एस एल जांच भी करवाई जा रही है।
मानस व निवेदिता में कुछ अर्से से चल रही थी अनबन
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मन्दिर के प्रबन्धक व मन्दिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के बेटे मानस गोस्वामी व निवेदिता में कुछ अर्से से वैचारिक अनबन चल रही थी।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *