सिंगर अमित पारीक
जयपुर। 26 जनवरी 2022. भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष मयंक शर्मा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश में महिला एवं बाल इकाई की शुरूआत की । इस इकाई की कमान सामाजिक कार्यकर्ता व सोशल इनफ्लुएंसर मिस हर्षिका पारीक को सौंपते हुए उन्हें विंग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
संस्था के जयपुर संभाग अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बताया कि महिला एवं बाल इकाई प्रदेश के हर जिले में अपनी टीम गठित करेगी और महिलाओं के लिए शिक्षा, रोजगार और उनके अधिकारों के लिए कार्य करेगी। इस दौरान वेदांशू वशिष्ठ, राजवीर कुमार, दिनेश खांडल उपस्थित थे।