जगतपुरा में चल रहे महंगाई राहत शिविरों का बगरू विधायक गंगा देवी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

222

जयपुर 2 मई 2023 (न्याय स्तंभ) नगर निगम ग्रेटर के जगतपुरा जोन में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के एवं जिला कलेक्टर जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 24.04.2023 से 30.06.2023 तक महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसके तहत जगतपुरा जोन क्षेत्राधिकार में 04 स्थानों पर स्थाई राहत कैम्प एवं वार्ड वाईज विभिन्न स्थानों पर अस्थाई महंगाई राहत कैम्प लगाये जा रहे हैं।

उक्त कैम्प की निरन्तरता में जगतपुरा जोन कार्यालय परिसर में एक स्थाई कैम्प एवं वार्ड नंबर- 107 का अस्थाई कैम्प आयोजित किया गया है। बगरू विधायक गंगा देवी ने आज इन कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण किया उनके साथ वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 106 (ब्लॉक अध्यक्ष जगतपुरा रहे।

कैम्प में उपस्थित अन्य विभागों चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जयपुर विद्युत वितरण लिमिटेड विभाग एवं ई-मित्र के अधिकारी , कर्मचारी से वार्ता कर राजस्थान सरकार द्वारा जारी योजनाओं को तत्परता से लागू करने एवं आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। विधायक गंगा देवी द्वारा कैम्प में उपस्थित लाभार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत योजना एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की जानकारी देते हुये रजिस्ट्रेशन गांरटी कार्ड वितरित किये गये। इस समय में उपस्थित लाभार्थियों से चर्चा कर जगतपुरा जान कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *