जयपुर। 19 दिसंबर 2021. गुलमोहर संस्था द्वारा “उन दिनों में” कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान लगभग 120 महिलाओं ने भाग लिया और महिलाओं के उन मुश्किल दिनों के साथ कैसे सरलता से निपटा जाए इस बारे में जानकारी प्राप्त की गई। टीम सदस्य गायत्री सिंघल, मंजू पारीक, मीना पारीक, आशा पारीक,सुश्री कोमल पारीक और गुलमोहर संस्थापक एडवोकेट नीना पारीक ने सभी महिलाओं को योग द्वारा,आयुर्वेदिक एवं घरेलू नुस्खों के बारे में,महिलाओं के लिए आवश्यक पौष्टिक भोजन आदि के बारे विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही इन दिनों की मुश्किलों से निजात पाने के उपाय भी बताए। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना,उनके प्रश्नों व जिज्ञासा के समुचित उत्तर दिए। दीपा पारीक, बीना पारीक, रानी झा, जया तिवारी,एडवोकेट प्रियंका पारीक,हेमलता पारीक ने कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज की।
इस अवसर पर टीम गुलमोहर द्वारा सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुये सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन्स के पैकेट्स भेंट किये गए।
अंत में भगवती देवी को व्यवस्था संयोजन के लिए आभार स्वरूप एडवोकेट नीना पारीक(संस्थापक गुलमोहर) द्वारा माला पहना कर सम्मानस्वरूप उपहार भेंट किया और सभी उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया तथा अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

प्रादेशिक
गुलमोहर संस्थान द्वारा’ उन दिनों में ‘ कार्यक्रम हुआ आयोजित
By NyaystambhDec 19, 2021, 16:42 pm0
Previous Postप्रतीक्षा चेरिटेबल फाउंडेशन ने निभाया सामाजिक सरोकार
Next Postजयपुर- 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को 'हर घर जल' कनेक्शन से जोड़ना राज्य सरकार का लक्ष्य-डॉ. महेश जोशी
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113