सौम्या ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को भेंट की संविधान की उद्देशिका
जयपुर 18 मई 2023 (न्याय स्तंभ)नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में ऑस्ट्रेलिया से आए प्रतिनिधि मंडल ने ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर से मुलाकात की। डॉ सौम्या ने प्रतिनिधिमंडल का अभिवादन करते हुए निगम की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया
महापौर ने इसके सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ,लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट ,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, शहर की स्वच्छता के बारे में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की, इसके साथ ही डॉक्टर सौम्या ने प्रतिनिधिमंडल को भारतीय संस्कृति, परंपराओं के बारे में भी बताया। प्रतिनिधिमंडल की सदस्य जोला मोट ने बताया कि जयपुर एक बहुत ही सुंदर और स्वच्छ शहर है पूरी दुनिया में जयपुर की अपनी अलग पहचान है यहां आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है।
डॉ सौम्या ने प्रतिनिधिमंडल को भेंट स्वरूप संविधान की उद्देशिका प्रदान की।
इस अवसर पर सीफार संस्था की प्रतिनिधि अखिला शिवदास सहित आस्ट्रेलिया से आई वाटर फॉर वुमन फंड की प्रतिनिधि Jona mott एवं gomwari pincomb के साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
प्रादेशिक
ऑस्ट्रेलिया से आए प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर से की मुलाकात
By NyaystambhMay 18, 2023, 08:24 am0
304
Previous Postभाजपा का झूठ फरेब नहीं चलेगा, 2023 में फिर बनेगी कांग्रेस सरकार-खाचरियावास
Next Postकांग्रेस के डीएनए में तुष्टीकरण- सीपी जोशी
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113