250 कैमरों की फुटेज व 27000 मोबाइल नम्बरो का एनालिसिस कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
नागौर । 5 मई 2022 (न्याय स्तंभ) कोतवाली थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक के पास 18 अप्रैल को अनाज व्यापारी से नो लाख रुपयों की लूट का थाना पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह खुलासा 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा 27000 मोबाइल नंबर के एनालिसिस के बाद थाना पुलिस ने किया है। इसमें कोतवाली थाने के कांस्टेबल प्रेमराज का विशेष योगदान रहा।
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि श्याम सिटी कॉलोनी निवासी अनाज व्यापारी रविंद्र गोड़ ने 18 अप्रैल को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आज सुबह बैंक से रुपए निकाल कर किसी चेक की इंक्वायरी करने गांधी चौक स्थित एचडीएफसी बैंक गया था। उसके बाद पैसों से भरा बैग लेकर गाड़ी में पिछली सीट पर रखा और गाड़ी स्टार्ट करने लगा। उसी समय बाइक पर दो लोग आए और पैसों से भरा लेकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा व सीओ विनोद कुमार सीपा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाने से टीम गठित की गई।
गठित टीम ने घटनास्थल से बैंक आने व जाने वाले रास्तों एवं आसपास के करीब ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखी और करीब 27000 मोबाइल नंबर का विश्लेषण कर आसूचना संकलन करते हुए घटना का खुलासा किया। टीम ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में बैंक से बड़ी रकम लेकर निकले लोगों को चिन्हित कर उनके आने जाने के रास्ते एवं उपयोग में लिए जाने वाले साधनों की संपूर्ण रेकी कर इस प्रकार की घटना को अंजाम देना बताया।